Kananuj Python Video: कन्नौज में रात के अंधेर में एक विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. डायल 112 और वन विभाग ने सर्प मित्र से अजगर का रेस्क्यू कराया. 13 फीट लंबे और 70 किलो वजन के अजगर का लाइव रेस्क्यू वीडियो सामने आया. कन्नौज के गुगरापुर से नरिंदपुर मार्ग पर यह विशालकाय अजगर निकला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.