Kanpur/Praveen Pandey: कानपुर में पुलिस प्रशासन मानक से तेज आवाज करने वाले लाउडस्पीकर्स को मंगलवार को मस्जिदों से हटवाया. ये कार्रवाई मसवानपुर, रावतपुर, बिठूर इलाकों में की गई. प्रशासन के अनुसार 75 डेसीबल से ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकर्स को मानकों की अवहेलना करने वाला माना गया है.