Praveen Pandey/Kanpur News: कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ स्थित रतन प्लैनेट अपार्टमेंट में मामूली पार्किंग विवाद में हैवानियत की घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पार्किंग विवाद में रिटायर्ड इंजीनियर को पहले कई थप्पड़ मारे फिर अपने दांतों से उसकी नाक काट ली. युवक ही यह दंरीदगी मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.