Mathura Firing Video: मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के सतोहा गांव में रविवार सुबह करीब 4 बजे अज्ञात हमलावरों ने घरों और दुकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित गीतम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बंटी, जयदेव और अन्य लोगों ने उनके घर पर फायरिंग की. फायरिंग के निशान दुकान और घर की दीवारों पर मिले हैं. पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद कर जांच शुरू कर दी है.