Raebareli video: रायबरेली में एक दिल को डराने वाला वीडियो वायरल हुआ है. यहां मानसिक रूप से अस्थिर युवक हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा नज़र आ रहा है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण इस युवक को नीचे उतरने की मिन्नतें करते रहे लेकिन वह नहीं उतरा. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक शान्ति के साथ नीचे उतर गया. युवक के सकुशल नीचे उतरने पर लोगों ने राहत की सांस ली. मामला जगतपुर थाना इलाके के विजई सिंह के पुरवा का है. यहां खेतों से गुज़र रही 33 हज़ार वोल्ट की लाइन के लिए पिंजड़ानुमा खम्भे लगे हैं. इन्ही में से एक खम्बे पर भटपुरवा निवासी युवक अतुल को ग्रामीणों ने ऊपर चढ़ा देखा तो उनके हाथ पांव फूल गए. गांव वालों ने उससे नीचे उतरने की मिन्नतें की लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा था. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही अतुल चुपचाप नीचे उतर आया. पुलिस अपने साथ लेकर अतुल को थाने पहुंची जहाँ परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया.