Kannauj Video: जेल में बंद पूर्व सपा नेता नबाव सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव की जेल में तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. नीलू यादव गैंगस्टर मामले में जेल में बंद है.मेडिकल कालेज में मेडिकल परिक्षण व उपचार के बाद नीलू यादव को वापस जेल ले जाया गया. नीलू यादव को बीपी की समस्या बताई जा रही है. सूचना पर मौके पर पहुंचे नीलू यादव के समर्थक व अधिवक्ता के बीच पुलिस से तीखी बहस हुई. अधिवक्ता ने पुलिस पर नीलू को हत्या की साजिश बनने का आरोप लगाया.