Noida Stunt Video: नोएडा में स्टंटबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दिन नोएडा की सड़कों पर रात में स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ऑटो की छत पर बैठ कर बिना सर्ट पहने दो युवक स्टंट करते दिख रहे हैं. इस दौरान ऑटो चालक भी ऑटो में सवार था. वायरल वीडियो थाना सेक्टर 126 इलाके के सेक्टर 94 का बताया जा रहा है.