Jhansi Video: झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामा बुक डिपो चौराहा पर टहल रहे युवक पर दबंगों ने तमंचे से फायर झोंक दिया और भाग गए. इस फायरिंग की घटना में युवक बाल-बाल बच गया. पीड़ित का आरोप है कि कुछ दिन पहले इस गैंग के लोगों ने उसके घर पर पथराव करके भाग गए थे. जिसकी तस्वीर घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसका नतीजा यह है कि आज फिर हमलावर ने फायरिंग करके भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीडियो देखें