Advertisement
trendingVideos/uputtarakhand/india/up-uttarakhand2271840
Video ThumbnailPlay icon

Video: गर्मी से बेसुध होकर पेड़ से गिरे बंदर को ORS पिलाकर दिया जीवनदान, वीडियो हुआ वायरल

Ghaziabad Monkey Video: इस साल गर्मी ऐसी पड़ी रही है मानों सूर्यदेव सबकुछ भष्म ही कर देंगे. क्या इंसान और जीव जंतु सब गर्मी से बेहाल हैं. गाजियाबाद में तो एक बंदर गर्मी की वजह से बेसुध होकर पेड़ से नीचे सड़क पर आ गिरा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बंदर के ऊपर ठंडा पानी डालकर उसे ORS घोल पिलाया, जिससे उसकी जान में जान आई. इस तरह बंदर की जान बचाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

Advertisement
;