Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक शिवजी का रूप धारण कर ताजमहल में पहुंचा था. भोलेनाथ ने कहा कि-ये मकबरा नहीं शिव मंदिर है. ये नजारा देख सीआईएसएफ की टीम तक हैरान रह गई. ASI और CISF ने त्रिशूल, डमरू ताजमहल में जमा करवा करवा दिया. आप भी देखिए वीडियो.