Ayodhya Video: रामनवमी मेले की तैयारियों के तहत नगर निगम के प्रवर्तन दल और स्थानीय पुलिस ने राम पथ को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की. इस दौरान ठेले वालों को डंडों से दौड़ाया गया, महिलाओं को थप्पड़ मारे गए और लाठियां भांजी गईं. क्षीरेश्वर नाथ मंदिर के सामने से आधा दर्जन से अधिक ठेले जब्त कर निगम परिसर में खड़ा करवा दिया गया'