Raebareli video: रायबरेली में एक शादी समारोह के दौरान पसंदीदा गाना न बजाए जाने पर जमकर मारपीट हुई. मामला ऊंचाहार थाना इलाके का है. शादी में आया युवक बार बार डीजे पर गाने बदलवा रहा था. किसी ने उसे ऐसा करने को लेकर टोक दिया. युवक को यह बात बुरी लगी. उसने बाहरी युवकों को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते शादी समारोह जंग के मैदान में तब्दील हो गया. मारपीट में कई लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हुए. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.