Agra Video: आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. अब उन्होंने करणी सेना को ललकारते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, फिर दो-दो हाथ होंगे. मैदान तैयार है. इतना ही नहीं सपा सांसद ने ये भी कहा कि अगर तुम कहते हो कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हम कहेंगे कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है. गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, वरना भारी पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने करणी सेना पर भी तंज कसा. वीडियो देखें