Train Accident Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक वीडियो सामने आया है, जहां रेलवे क्रांसिंग पर रेलवे फाटक बंद होने के बाद कार चालक जबरदस्ती बैरियर तोड़कर उसे आगे घुसा ले गया. इस बीच ट्रेन भी गई. ट्रेन तेजी से रेलवे फाटक की ओर बढ़ रही थी. तभी लोगों ने कार को धक्का देकर किनारे किया. ट्रेन के कोच कार से एकदम छूते हुए निकल गए.