Bareilly video: बरेली के आलमपुर जाफराबाद ब्लाक के एक गांव में प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक का स्कूल के कमरे में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि हर दिन मास्टर स्कूल में ही नमाज पढ़ते हैं. नमाज पढ़ते हुए हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल ने वीडियो को योगी आदित्यनाथ को किया एक्स पर पोस्ट किया है. हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्राम रसूला के प्राथमिक विद्यालय का वीडियो है.