Sambhal Video Viral \ Sunil singh : जामा मस्जिद से सटे गली मोहल्लों में रंग एकादशी पर रंगों से भरे टैंक रखकर लोग होली खेल रहें है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद होली खेल रहें है. Asp श्रीश चंद्र ,सी ओ अनुज चौधरी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे है. कुछ देर बाद पुलिस की निगरानी और सुरक्षा घेरे में रंग एकादशी का जुलूस निकलेगा. जिसमें रंग एकादशी की होली खेल रहे लोगो की सुरक्षा के संवेदन शील स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.