Basti/Raghvendra Singh: बस्ती में एक वकील की महिलाओं द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. महिलाओं ने कोर्ट के सामने ही वकील की लात घूंसों से धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि महिलाएं वकील क्लाइंट थी. महिलाओं का आरोप है कि वकील उनसे रात को फोन कर अश्लील बातें करता था.