मोहित गोमत/बुलंदशहर: कोतवाली अनूपशहर इलाके के अहार गेट के चामुंडा मंदिर प्रांगण में भोलेनाथ का मंदिर गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है. यहां पड़ोस में ही एक मकान के लिए बाउंड्री वॉल हो रही थी. जिसके चलते यहां काम कर रहे राज मिस्रियों ने इस मंदिर की पीछे की जगह को खाली कर दिया था, जिसकी वजह से यह मंदिर धराशाही हो गया. मंदिर काफी पुराना बताया जा रहा है. भोलेनाथ मंदिर के गिरने को लेकर क्षेत्र के लोगों में प्लॉट मालिक के खिलाफ रोष है.