Paras Goyal/Meerut: मेरठ में एक महिला ने अपने शोहर को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने प्रेमिका को जमकर सुनाई और उसे पीटने की कोशिश की,लेकिन पति बार-बार बीच में आता रहा है. गुस्से में पत्नी ने अपने शोहर पर भी हमला किया. इन तीनों के बीच काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा जिसका वीडियो महिला के परिजनों ने बना लिया. महिला की शादी को दस साल हो चुके हैं. शोहर दो महीने से प्रेमिका के साथ एक किराये के मकान में रह रहा था और प्रेमिका के साथ तीन साल से अवैध संबंध चल रहे थे.