मलाई की परतों से बनती है खुर्जा की खुरचन, घर पर ऐसे करें तैयार, विदेशों तक स्वाद की चर्चा

Pradeep Kumar Raghav
Aug 08, 2025

खुर्जा की खुरचन

यूपी के ज्यादातर सभी जिले किसी न किसी चीज के लिए मशहूर हैं. बुलंदशहर का खुर्जा भी अपनी खास मिठाई खुरचन के लिए जाना जाता है.

100 साल पुराना स्वाद

बुलंदशहर के खुर्जा में खुरचन का कारोबार 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जाता है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी इसका भोग लगाया गया था.

विदेशों तक है मशहूर

खुर्जा की खुरचन इतनी मशहूर है कि देश- विदेश में रहने वाले यहां के रिश्तेदार भी यहां से खुरचन ले जाना नहीं भूलते हैं

मलाई की खुरचन

खुर्जा की खुरचन एक खास तरह की मिठाई जो प्योर दूध की मलाई से तैयार की जाती है. आइये आपको बताते हैं कि ये मिठाई कैसे बनती है.

कैसे बनती है खुर्चन

खुरचन बनाने वाले कारीगर बताते हैं कि बड़ी सी कढ़ाई में दूध को धीमी आग पर गर्म किया जाता है.

दूध की मलाई

दूध को धीमी आग पर तब तक गर्म किया जाता है तब तक वह मलाई में नहीं बदल जाता है. और यह सिलसिला खुर्चन बनने तक तैयार रहता है.

खुरचन में होती हैं कई लेयर

खुरचन की परतों पर बूरा लगाया जाता है और फिर उस पर खुरचन बिछाई जाती है. इस तरह कई लेयर में ये मिठाई बनती है.

रोजाना 5-6 हजार किलो सप्लाई

जानकारी के मुताबिक खुर्जा में खुरचन का कारोबार ऐसा है कि हर रोज 5 से 6 हजार किलो ये मिठाई यूपी के कई जिलों के अलावा दिल्ली -हरियाणा तक सप्लाई होती है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story