चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में जोगीधारा के पास अचानक भयंकर भूस्खलन हुआ है। कुछ ही सेकेंड में पहाड़ का एक बड़ा टुकड़ा जमीन में समा गया। हादसे के बाद बदरीनाथ हाईवे पर थोड़ी देर के लिए आवाजाही पूरी तरह थम गई थी। हालांकि प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई और रास्ता फिर से चालू करवा दिया गया है। लेकिन ज्योतिर्मठ इलाके में पहाड़ी दरकने के बाद संचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। इसी वजह से बाहर से आने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर रोका गया है।