उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली और हर्षिल में भारी तबाही हुई है। जिंदगी की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सेना के 225 से ज्यादा जवान और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं। 11 जवान समेत 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 190 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रास्ते बंद होने के कारण हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू एकमात्र सहारा है।