Advertisement
trendingPhotos2869597
photoDetails1hindi

2 घंटा 45 मिनट की वो फ्लॉप फिल्म, जिसने थिएटर में लगाया 103 करोड़ का चूना, OTT पर आते ही 30 दिनों से उड़ा रही गर्दा

2025 Blockbuster Film: अगर आप इस वीकेंड कुछ धमाकेदार और एक्शन ड्रामे वाला कुछ देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इस फिल्म का काफी ज्यादा बज बना हुआ था. जिसके बाद इसे ओटीटी पर उतारा गया. इस फिल्म ने ओटीटी पर आते ही ऐसा धमाल मचा रखा है कि वहां भी गर्दा उड़ा रही है. 

 

वो धांसू फिल्म

1/5
वो धांसू फिल्म

2 घंटा 45 मिनट की इस फिल्म का नाम 'थग लाइफ' है. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर,त्रिशा,अभिरामी,अली फजल और नासिर हैं. फिल्म का डायरेक्शन मणि रत्नम ने किया है. इस फिल्म का काफी लंबे वक्त से बज बना हुआ था. जिसकी वजह 70 साल के एक्टर का अपने से कम उम्र की हीरोइन के साथ किसिंग सीन है.

क्या है थग लाइफ की कहानी?

2/5
क्या है थग लाइफ की कहानी?

इस फिल्म की कहानी एक एनकाउंटर से शुरू होती है. कमल हासन फिल्म में गैंगस्टर बने हैं और एक एनकाउंटर में फंस जाते हैं. वहां उन्हें एक बच्चा मिलता है और फिर उसी को लेकर कहानी आगे बढ़ती है. इस मूवी की कहानी आगे बढ़ती है जिसमें ताकत का खेल नजर आता है. 

थिएटर में लगाया चूना

3/5
थिएटर में लगाया चूना

इस फिल्म से मेकर्स की काफी ज्यादा उम्मीदें थी.लेकिन थिएटर में 5 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर बज तो काफी बना हुआ था. हालांकि, उम्मीदों पर ये खरी नहीं उतर पाई. फिल्म का बजट करीबन रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 करोड़ था लेकिन मूवी ने वर्ल्डवाइड 97.87 करोड़ का कलेक्शन किया. 

 

ओटीटी पर उड़ा रही गर्दा

4/5
ओटीटी पर उड़ा रही गर्दा

थिएटर के बाद इस फिल्म को मेकर्स ने 3 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज किया. लिहाजा, इस मूवी को ओटीटी पर आए एक महीने से ज्यादा हो चुका है. ये फिल्म लगातार नेटफ्लिक्स के टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्म में बनी हुई है और बाकी फिल्मों को पछाड़ रही है. 

30 दिन से ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

5/5
30 दिन से ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

ये फिल्म नेटफ्लिक्स में नंबर 8 पर ट्रेंड कर रही है और बाकी मूवीज को कड़ी टक्कर दे रही है. इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 4.2 है. इससे ये बात जरूर कह सकते हैं कि कमल हासन की इस फिल्म को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;