Advertisement
trendingPhotos2871118
photoDetails1hindi

1 घंटा 46 मिनट की वो फाड़ू फिल्म, जिसने चकनाचूर कर दी सारी ब्लॉकबस्टर, 13 दिनों से OTT पर मेकर्स को कर रही मालामाल

2025 Blockbuster Film: अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म की कहानी और थ्रिल ऐसा है जिसे आप देखकर शॉक्ड हो जाएंगे. ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ इस वीकेंड पर कुछ धमाकेदार देखना चाहते है तो ये आपके लिए मस्ट वॉच मूवी है.

धमाकेदार मूवी

1/5
धमाकेदार मूवी

1 घंटा 46 मिनट की इस फिल्म ने आते ही ओटीटी पर कोहराम मचा दिया है.इस फिल्म का निर्देशन मदन दक्षिणमूर्ति ने किया है. फिल्म में नवीन चंद्र, कामाक्षी भास्करला,वीके नरेश और राजा रवींद्र जैसे सितारे है. इस फिल्म को ओटीटी पर लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि ये ओटीटी पर आते ही टॉप ट्रेंडिंग में शामिल है.

 

जबरदस्त है कहानी

2/5
जबरदस्त है कहानी

इस फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास परिवार की है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक हत्या उनकी जिंदगी में उथल पुथल मचा देती है. फिल्म में सूर्या और उसकी वाइफ अपने घर पर टीवी आराम से देख रहे होते हैं तभी उस रात उन्हें ऐसा बड़ा झटका लगता है.जिसमें उनकी पूरी जिंदगी उलझ कर रह जाती है.

टॉप ट्रेंडिंग फिल्म

3/5
टॉप ट्रेंडिंग फिल्म

ये कम बजट की फिल्म थिएटर में 4 जुलाई को रिलीज हुई थी.थिएटर में ठीक ठाक कमाई करने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर 25 जुलाई को रिलीज हुई. इस फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही ऐसा तहलका मचाया कि ये आते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई.

 

13 दिन से ओटीटी पर कर रही राज

4/5
13 दिन से ओटीटी पर कर रही राज

ये मूवी प्राइम वीडियो पर 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. यानी कि 13 दिन से ये मूवी अपने साथ ऐसी सूनामी लेकर आई है जिसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है.इस तेलुगू क्राइम थ्रिलर की रफ्तार ओटीटी पर ऐसी है जो आने वाले दिनों में टॉप 5 में भी शामिल हो सकती है.

 

कहां देखें फिल्म

5/5
कहां देखें फिल्म

2025 में आई इस मूवी को आईएमडीबी पर 5 की रेटिंग मिली है. अगर आप भी कुछ नया और धमाकेदार देखना चाहते हैं तो इस मूवी को जरूर निपटा लीजिए. आपको इस वीकेंड का मजा और भी बढ़ जाएगा. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;