पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के घर फिर ED का छापा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2536118

पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के घर फिर ED का छापा

एजेंसी की यह छापेमारी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अश्लील सामग्री के उत्पादन और वितरण से जुड़े धन शोधन की जांच का हिस्सा है.

 

पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के घर फिर ED का छापा

Shilpa Shetty ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा सहित कई व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी कर रहा था. यह छापेमारी मोबाइल ऐप के माध्यम से अश्लील सामग्री के कथित उत्पादन और प्रसार से जुड़े उनके और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत की जा रही थी.

ईडी की जांच 2021 के मुंबई पुलिस के एक मामले पर आधारित है. कुंद्रा को इससे पहले जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें शहर की एक अदालत ने जमानत दे दी थी. कुंद्रा ने मामले में अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था.

बताया जा रहा है कि ईडी की टीम उनके घर और दफ्तर में दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस कार्रवाई में मामले से जुड़े अन्य लोगों की संपत्तियों की भी तलाशी ली जा रही है.

राज और शिल्पा के लिए मुसीबत
अब तक ईडी ने पोर्नोग्राफी मामले में राज के परिसरों और मुंबई और उत्तर प्रदेश के कई अन्य स्थानों सहित 15 स्थानों पर छापेमारी की है. राज प्रवर्तन निदेशालय की नजर में हैं, क्योंकि उन पर आरोप है कि वे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रसारित अश्लील सामग्री से धन कमाने की योजना में प्रमुख खिलाड़ी थे.

अक्टूबर 2024 में ईडी ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि शिल्पा और राज को जारी किए गए बेदखली नोटिस पर कार्रवाई न की जाए. उन्हें सितंबर 2024 में जुहू स्थित अपने घर और पुणे जिले के पवना बांध के पास एक फार्महाउस को खाली करने का नोटिस मिला था, जिसे एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त कर लिया था.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;