Pushpa 2: क्या पार्ट 2 में हि खत्म हो जाएगी फिल्म 'पुष्पा' की कहानी? वायरल हुई अल्लू अर्जुन की पोस्ट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2533816

Pushpa 2: क्या पार्ट 2 में हि खत्म हो जाएगी फिल्म 'पुष्पा' की कहानी? वायरल हुई अल्लू अर्जुन की पोस्ट

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे ही अब अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.  

 

Pushpa 2: क्या पार्ट 2 में हि खत्म हो जाएगी फिल्म 'पुष्पा' की कहानी? वायरल हुई अल्लू अर्जुन की पोस्ट

Pushpa 2 The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहा था. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. 

इसी बीच साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फिलहाल अल्लू अर्जुन की इस पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा हुआ है. अल्लू अर्जुन ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग के आखिरी पल की तस्वीर शेयर की है. 

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग की आखिरी फोटो शेयर की है. फोटो में कैमरा ट्रॉली और फिल्म की पूरी टीम भी नजर आ रही है. इस फोटो के साथ अल्लू अर्जुन ने खास कैप्शन भी दिया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'फिल्म पुष्पा 2 के आखिरी दिन की आखिरी तस्वीर. पुष्पा का 5 साल का सफर पूरा हो गया. यह कैसी यात्रा थी. अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि फिल्म 'पुष्पा' की कहानी दूसरे पार्ट में खत्म हो जाएगी. 

अल्लू अर्जुन की पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया है. एक्टर की पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. कुछ फैंस ने 'पुष्पा 2' फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं तो कुछ फैंस ने यहां तक ​​कह दिया है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई करेगी. 

'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज
कुछ दिनों पहले फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म के ट्रेलर को 9 दिन में 7 करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को हर जगह रिलीज होगी. फिल्म ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त कमाई कर ली है. इस फिल्म की बढ़त अमेरिका में जबरदस्त रही है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;