बारिश से हमीरपुर जल शक्ति जोन की 368 पेयजल योजनाएं प्रभावित, 50 करोड़ से अधिक का नुकसान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2827792

बारिश से हमीरपुर जल शक्ति जोन की 368 पेयजल योजनाएं प्रभावित, 50 करोड़ से अधिक का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग, हमीरपुर जोन की 368 पेयजल योजनाएं भारी बारिश और बाढ़ के चलते प्रभावित हुई हैं. विभाग ने अब तक 350 योजनाओं को बहाल कर दिया है, जबकि शेष योजनाओं की मरम्मत का कार्य जारी है.

बारिश से हमीरपुर जल शक्ति जोन की 368 पेयजल योजनाएं प्रभावित, 50 करोड़ से अधिक का नुकसान

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): जल शक्ति विभाग जोन हमीरपुर की बरसात के कारण ठप्प हुई 368 पेयजल योजनाओं में से 350 को रिस्टोर कर दिया गया है. अब करीब 18 पेयजल योजनाएं हैं जिनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है तथा जल्द रिस्टोर करने की संभावना है. हीमरपुर जोन के तहत 1126 पेयजल योजनाएं आती हैं जिनमें से 368 बरसात की बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. विभाग को अब तक की बरसात में 50 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. जल शक्ति जोन हमीरपुर में हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना व धर्मपुर क्षेत्र आते हैं. 

इनमें कुल 1126 पेयजल योनाएं क्रियांन्वित हैं. धर्मपुर क्षेत्र में भी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है, जिस कारण पेयजल योजनाएं बुरी तरह से डैमेज हुई है. धर्मपुर के सियाटी क्षेत्र में हुई भारी तबाही में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं भी बुरी तरह से डैमेज हुई हैं. काफी मशक्कत के बाद विभाग ने सियाटी गांव के लिए पेयजल आपूर्ति को बहाल करवाया है.

बता दें कि जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाएं नदी, खड्ड व नालों पर संचालित हैं. ब्यास नदी पर संचालित पेयजल योजनाओं का काफी नुकसान पहुंचा है. नदी में गाद आने की वजह से योजनाएं काम नहीं कर पाई तथा क्षतिग्रस्त भी हुई हैं. वहीं अन्य खड्ड नालों की योजनाओं की मशीनरी बरसात की बाढ़ में डैमेज हुई है. कुल मिलाकर हमीरपुर जल शक्ति जोन में 368 पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से 50 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है. विभाग ने अधिकांश पेयजल योजनाओं को बहाल किया है जबकि कुछेक का मरम्मत कार्य चल रहा है.

मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग जोन हमीरपुर ई. रोहित दूबे ने बताया कि जोन के तहत 1126 पेयजल योजनाएं हैं. इनमें से 368 को बरसात से नुकसान पहुंचा है. 350 पेयजल योजनाओं को रिस्टोर कर दिया गया है जबकि बची योजनाओं की मरम्मत की जा रही है. उन्होंने बताया कि बाढ़ में योजनाओं की मशीनरी व पाइपलाइन इत्यादि को काफी नुकसान होता है.

TAGS

Trending news

;