Sirmaur News: DIG चावला ने बताया कि इन सभी थानों की मॉनिटरिंग के लिए जिला मुख्यालय नाहन में DSP रमाकांत ठाकुर को CYNO (साइबर नोडल अधिकारी) नियुक्त किया गया हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिले में जल्द ही कमांड एंड कंट्रोल स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा, जिससे निगरानी और त्वरित कार्रवाई की प्रणाली और मजबूत होगी.
Trending Photos
Sirmaur News: सीमावर्ती जिला सिरमौर के सभी 11 पुलिस थानों को अब राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से जोड़ दिया गया हैं. इस कदम से जिले में आपराधिक मामलों को अधिक प्रभावी और तेजी से सुलझाया जा सकेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए DIG साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि सिरमौर पुलिस को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के उद्देश्य से यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया हैं.
साइबर क्राइम में सिरमौर की उल्लेखनीय सफलता
DIG मोहित चावला ने बताया कि हाल ही में सिरमौर पुलिस ने साइबर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दो बड़े मामलों को हल किया है—एक ट्रक चोरी और दूसरा एक लड़की के अपहरण से जुड़ा मामला था.
उन्होंने कहा कि बदलते दौर में अपराधी भी साइबर तरीकों का सहारा ले रहे हैं और डिजिटल गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा हैं. हिमाचल प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग अधिक होने से साइबर अपराध के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं.
1930 पर करें शिकायत
DIG चावला ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता हैं तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाए। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय हैं और समय रहते शिकायत करने पर पुलिस ठगी गई राशि को रिकवर करने में अधिक सफल होती हैं.
2024 में 200 से अधिक केस दर्ज
उन्होंने बताया कि साल 2024 में आईटी एक्ट के तहत करीब 200 मामले दर्ज किए गए, जिसमें लगभग 114 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी. हिमाचल पुलिस ने इनमें से बड़ी राशि रिकवर करने में सफलता पाई हैं। इसके साथ ही वर्ष 2024 में उत्कृष्ट साइबर कार्य के लिए 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें से 2 सिरमौर जिला से थे.
DIG चावला ने कहा कि साइबर सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है ताकि अपराधियों से एक कदम आगे रहा जा सके.