बिलासपुर जिला के डियारा सेक्टर निवासी एक युवक की एम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान हुई मौत, नशीली दवाइयां खाने के चलते कुछ दिन पहले ही युवक की बिगड़ी थी तबीयत तो जिला अस्पताल बिलासपुर से एम्स रेफर किया गया था.
Trending Photos
Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर के रहने वाले एक युवक की एम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान मौत हो गयी है. गौरतलब है कि इस युवक ने कुछ दिनों पहले नशीली दवाओं का सेवन किया था, जिसके बाद उसके परिजन उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए थे जहां से उसे एम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया था.
वहीं उपचार के दौरान 17 जून को युवक मौत हो गयी है. एम्स अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक चिट्टा सहित अन्य मादक पदार्थों का आदी रह चुका है और कईं दिनों तक नशा मुक्ति केंद्र में भी ईलाज के लिए एडमिट रहा था. इस बात की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने कहा कि बिलासपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बीते कल एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है जिसने कुछ दिनों पहले ही कुछ संदिग्ध दवाईयों का सेवन किया था, जिसका उपचार के दौरान उसने खुलासा नहीं किया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि युवक की मौत के बाद एम्स अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है, फिलहाल बिलासपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि बिलासपुर जिला में चिट्टे के आदि लोगों की मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, जिसका नतीजा है कि बीते कुछ दिनों में जिला में चार अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिसमें जिला के घुमारवीं इलाके में चिट्टे के आदी दो युवकों की मौत होना, स्वारघाट उपमंडल के तहत मैहला गांव में एक युवक का शव मिलना और घुमारवीं थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक निजी गेस्ट हाउस में पंजाब के युवक का शव मिलना शामिल है.
वहीं इन सभी मामलों में नशे की ओवरडोज की आंशका जताई गयी थी, जिसको लेकर जिला पुलिस लगातार मामलों की जांच में जुटी हुई है और चिट्टा माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उन्हें सलाखों के पीछे करने में जुट गयी है.