बागवानों की उपज के विपणन की व्यवस्था करेगी एपीएमसी: अजय शर्मा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2807713

बागवानों की उपज के विपणन की व्यवस्था करेगी एपीएमसी: अजय शर्मा

हिमाचल में बागवानी को सशक्त करने की दिशा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुरू की गई योजनाएं अब जमीन पर असर दिखाने लगी हैं. खासकर निचले क्षेत्रों में एचपी शिवा परियोजना बागवानी की क्रांति ला रही है.

बागवानों की उपज के विपणन की व्यवस्था करेगी एपीएमसी: अजय शर्मा

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश के किसानों, बागवानों और पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी निर्णय लिए हैं तथा कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं. मुख्यमंत्री के इन निर्णयों एवं योजनाओं का सीधा लाभ किसानों, बागवानों और पशुपालकों को मिल रहा है.

हमीरपुर के निकटवर्ती गांव कुठेड़ा के प्रगतिशील बागवान देसराज शर्मा के बागीचे का दौरा करने के बाद अजय शर्मा ने कहा कि जिला में पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बागवानी की फसलों के विपणन के लिए भी एपीएमसी विशेष प्रयास करेगी, ताकि जिला के किसान-बागवान फलों एवं अन्य नकदी फसलों से भी अच्छी आय अर्जित कर सकें.

अजय शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने एचपीशिवा परियोजना आरंभ की है. यह परियोजना प्रदेश के निचले क्षेत्रों में एक नई क्रांति की शुरुआत कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं, मक्की और हल्दी की फसलों के लिए तथा दूध के लिए अलग से उच्च मूल्य निर्धारित करके किसानों, बागवानों और पशुपालकों के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है.

इस अवसर पर अजय शर्मा ने एपीएमसी की सचिव अरुणा शर्मा के साथ प्रगतिशील बाग़वान देसराज शर्मा के बागीचे में विभिन्न फलों के पौधों का जायजा लिया. शिक्षा विभाग से उपनिदेशक के पद से सेवानिवृत हुए देसराज शर्मा ने अपने बागीचे में सेब, आम, कीवी, अंगूर, लीची, जापानी फल, केला, मौसम्बी, बादाम, करौंदा और कई अन्य पौधे लगाए हैं.

एपीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि देसराज शर्मा के प्रयास केवल जिला हमीरपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य निचले इलाकों के किसानों-बागवानों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं. देसराज शर्मा को बधाई देते हुए अजय शर्मा ने कहा कि जिले के प्रगतिशील किसानों-बागवानों की फसलों के विपणन के लिए एपीएमसी हरसंभव मदद प्रदान करेगी.

TAGS

Trending news

;