Bilaspur: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की रोष रैली में हंगामा, एएसपी से झड़प, उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2824071

Bilaspur: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की रोष रैली में हंगामा, एएसपी से झड़प, उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना

बिलासपुर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर द्वारा निकाली गई रोष रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बंबर ठाकुर ने उन पर जानलेवा हमले की आशंका जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाला.

Bilaspur: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की रोष रैली में हंगामा, एएसपी से झड़प, उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने कुछ लोगों द्वारा उनपर हमला करने की साजिश रचने व गोलीकांड मामले में फरार चौथे शूटर का इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक का कहना है कि बीते दिन कुछ लोग हरियाणा व पंजाब नंबर की गाड़ियों में सवार होकर के उनके पास तब आये जब वह अपने दोनों पीएसओ के साथ सड़क के किनारे खड़े थे और एक गाड़ी में सवार व्यक्ति द्वारा उनके पीएसओ से गाड़ी धोने के लिए वाशिंग पॉइंट का पता पूछने लगे और जब उन्होंने उसे ध्यान से देखा तो पाया कि वह बिलासपुर का ही रहने वाला व्यक्ति है और 23 फरवरी को रेलवे निर्माण कंपनी के कार्यालय में उनपर हमला करने वाले लोगों में ही शामिल था. 

वहीं उसके साथ कुछ अज्ञात लोग भी गाड़ी में सवार थे जिनके पास हथियार थे और दोनों पीएसओ की मुस्तैदी के चलते गाड़ी में सवार लोग फरार हो गए जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी मगर उन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जिसको देखते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने आवास से उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना भी दिया. 

वहीं इसी दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का काफिला भी आना था जिसे देखते हुए जब एसडीएम बिलासपुर व डीएसपी बिलासपुर ने रोष रैली को उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट से डाइवर्ट करने की कोशिश की तो पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, एसडीएम सदर व एएसपी शिव चौधरी के बीच झड़प हो गयी बात धक्का मुक्की तक जा पहुंची जिसके बाद पूर्व विधायक पहले बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और फिर उपायुक्त कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया. 

वहीं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कहना है कि उनपर दो बार जानलेवा हमला हुआ है और होली पर्व के दौरान वह गोलीकांड मामले में पीएसओ की बदौलत बाल-बाल बचे हैं ऐसे में कुछ संदिग्ध लोगों ने एक बार फिर उनपर हमला करने की साजिश रची है जिसमें गोलीकांड का चौथा शूटर भी शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब अज्ञात लोगों की जानकारी दी गयी तो पुलिस ने उन्हें अभीतक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री व डीजीपी से मांग की है इस मामले का संज्ञान लेते हुए संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए. 

वहीं हाथापाई व नोकझोंक को लेकर एएसपी शिव चौधरी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का काफिला जिस रोड से आना था वहीं से पूर्व विधायक व समर्थकों द्वारा रोष रैली निकाली गई और जैसे ही उन्हें उपायुक्त कार्यालय तक जाने से रोका गया तभी उन्होंने एसडीएम सदर व उनके साथ धक्का मुक्की को अंजाम दिया है जिसके खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व धक्का मुक्की करने को लेकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी.

TAGS

Trending news

;