मौसा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी पर कर दिया हमला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1183531

मौसा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी पर कर दिया हमला

हिमाचल के बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत गांव सियोथा में बीती देर रात एक मौसा ने अपने भांजे पर दराट से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया. इस घटना में मृत हुए युवक का नाम अरविंद उम्र 31 साल है. बता दें, दोनों बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए थे.

मौसा ने भांजे को उतारा मौत के घाट, मामूली कहासुनी पर कर दिया हमला

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत गांव सियोथा में बीती देर रात एक मौसा ने अपने भांजे पर दराट से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया. इस घटना में मृत हुए युवक का नाम अरविंद उम्र 31 साल है. बता दें, दोनों बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए थे. अचानक किसी बात पर कहासुनी होने के चलते मौसा जगदीश ने दराट से भांजे पर ताबड़तोड़ हमला कर जान से मार दिया. 

इस घटना के बाद साक्ष्य छुपाने की भी मौसा ने कोशिश की.  हालांकि, हत्यारे मौसा को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. जिसकी पुष्टी एसपी बिलासपुर एस.आर. राणा ने की है. बता दें, सड़क के किनारे बेसुध हालात में पड़े एक व्यक्ति पर जब गांव के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने घुमारवीं पुलिस को इस बात की सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और पाया कि व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है. 

वहीं, मृतक की पहचान अरविंद उर्फ गीका उम्र 31 साल के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्ते में मौसा भांजा लगने वाले जगदीश व अरविंद मधुमखी के छत्ते से शहद निकालने के बाद बाइक पर सवार हो कर अपने घर आ रहे थे, कि किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई और जगदीश ने भांजे अरविंद को घर से कुछ दूरी पर उतार दिया और खुद घर से दराट लाने के लिए चला गया. जिसके बाद जगदीश कुमार ने घर जा रहे भांजे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया जिससे उसके हाथों पर गहरे कटे के निशान है. 

आरोपी मौसा ने भांजने को काटने के बाद अपने घर चला गया और खून से सने कपड़े जलाने की कोशिश की. वहीं घुमारवीं पुलिस ने मामले की तुरन्त जांच कर आरोपी मौसे की गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 

एसपी बिलासपुर एस.आर. राणा ने कहा कि आरोपी जगदीश कुमार को गिरफ्तार कर हत्या और साक्ष्य मिटाने के अपराध में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं. अगर ऐसा पाया गया तो उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Watch Live

TAGS

Trending news

;