बिलासपुर में बस हादसा: 35 में से 26 यात्री घायल, 7 की हालत गंभीर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2835469

बिलासपुर में बस हादसा: 35 में से 26 यात्री घायल, 7 की हालत गंभीर

बिलासपुर जिला के नम्होल में गुड़िया प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. बस में करीब 35 लोग सवार थे जिनमें से 26 सवारियां घायल हो गई है और 7 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल सवारियों का एम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार चल रहा है.

 

बिलासपुर में बस हादसा: 35 में से 26 यात्री घायल, 7 की हालत गंभीर

Bilaspur News: गुरु पूर्णिमा के मौके पर पंजाब से लौट रही एक निजी बस ‘गुड़िया’ गुरुवार तड़के करीब 2 बजे नम्होल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 35 यात्रियों में से 26 घायल हुए हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी घायलों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है.

ऐसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई को श्रद्धालु दाड़लाघाट से निजी बस (HP69A-5187) में सवार होकर नूरमहल, पंजाब गए थे. वहां 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाने के बाद वे वापसी पर थे. नम्होल के समीप जब बस चालक अशोक कुमार एक ट्रक को साइड दे रहा था, उसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और बस करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. तत्पश्चात एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को एम्स अस्पताल, बिलासपुर पहुंचाया गया.

पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है. बस चालक अशोक कुमार के खिलाफ बरमाणा थाने में BNS की धारा 281 और 125(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अपील
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानीपूर्वक यात्रा करें, और वाहन चालकों को भी सड़क पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

TAGS

Trending news

;