कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी का केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पर निशाना, मंडी न जाने को लेकर उठाए सवाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2827777

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी का केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पर निशाना, मंडी न जाने को लेकर उठाए सवाल

हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के चार दिवसीय हिमाचल दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नड्डा प्रदेश में रहकर भी आपदा प्रभावित मंडी जिला का दौरा नहीं कर पाए, जिससे वहां की जनता निराश हुई.

कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी का केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पर निशाना, मंडी न जाने को लेकर उठाए सवाल

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे को लेकर हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सवाल खड़े करते हुए प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र मंडी जिला का केंद्रीय मंत्री द्वारा एक बार भी दौरा ना करने की बात कही है. वहीं राजेश धर्माणी का कहना है कि जगत प्रकाश नड्डा को शायद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कोई परेशानी है इसलिए उन्होंने मंडी जाना ठीक नहीं समझा. 

साथ ही उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री हिमाचल दौरे पर आते हैं तो जनता को उनसे कईं तरह की उम्मीदें होती है खासतौर पर आपदा प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सहायता की काफी उम्मीदें होती है. मगर जगत प्रकाश नड्डा मंडी नहीं पहुंचे जिसके चलते लोगों के हाथ केवल निराशा ही लगी है और मंडी का दौरा उन्होंने क्यों नहीं किया इसके बारे में उन्हें ही ज्यादा पता होगा. 

वहीं कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लेकर 25 प्रतिशत पैसा भी ना खर्च करने के केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार प्रदेश को 40 से 45 करोड़ रुपये देती है जबकि इस योजना पर प्रदेश सरकार को करीब 60 प्रतिशत यानी 100 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ते है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस योजना में सुधार करने की अपील करते हुए इस योजना को पूरी तरह से केंद्र की योजना ना होने की बात कही है. 

वहीं मंडी जिला के दौरे को लेकर सांसद कंगना रनौत व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया पर बयानबाजी पर मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा की इस घड़ी में भाजपा को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए क्योंकि आपदा के समय में सभी राजनेताओं का यह कर्तव्य बनता है कि समय निकालकर आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर उनका दुख साझा करें और उनकी हर संभव सहायता करें. 

वहीं राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु व मंत्री मंडल के सदस्य समय समय पर आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों से मिलने का काम कर रहे हैं और वर्ष 2023 में आयी प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रभावित परिवारों को निर्धारित 5 हजार रुपये मासिक किराया व खाने पीने की उचित व्यवस्था का प्रबंधन करने का फैसला किया है.

TAGS

Trending news

;