चंबा जिले में बारिश का सिलसिला शुरू होने के साथ ही अब भूस्खलन के चलते सडकों के अवरुद्ध होने का भी दौर शुरू है. गुरुवार को चंबा-भरमौर, चंबा तीसा बैरागढ़ समेत अधिकांश लिंक मार्ग पर भूस्खलन होने से यह मार्ग अवरुद्ध रहे.
Trending Photos
Chamba News(सोमी प्रकाश): चंबा जिले में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं तेज हो गई हैं, जिससे चंबा-भरमौर और चंबा-तीसा मुख्य मार्ग समेत कई संपर्क सड़कें अवरोधित हो गई हैं. गुरुवार सुबह से सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, और लोग रास्ता खुलने का इंतज़ार करते दिखे.
सुलेड़ा नाला और रखालू माता मंदिर के पास भूस्खलन
चंबा-तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर सुलेड़ा नाला के पास भारी मलबा आने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. बारिश के कारण मुख्य सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है, जिसे हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनें मौके पर भेजी गई हैं, लेकिन मलबे की मात्रा ज्यादा होने के चलते रास्ता खोलने में समय लग रहा है.
कई लिंक रोड भी प्रभावित
कल्हेल-बजली-चरोड़ी मार्ग पर भी भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. सड़कों पर गिरे मलबे ने आमजन की दिनचर्या पर असर डाला है और लोग अपने गंतव्यों तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे.
प्रशासन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन की ओर से लोगों से बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है. रास्तों के खुलने के बाद ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.