गोपालपुर चिड़ियाघर को मिलेगा नया रूप, रेस्क्यू सेंटर और चिकित्सा सुविधाओं का होगा विस्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2755983

गोपालपुर चिड़ियाघर को मिलेगा नया रूप, रेस्क्यू सेंटर और चिकित्सा सुविधाओं का होगा विस्तार

जिला कांगड़ा के गोपालपुर चिड़ियाघर में व्यापक सुधार की योजना पर काम शुरू हो गया है. जगह की सीमाओं के बावजूद चिड़ियाघर को और अधिक सुसज्जित, आकर्षक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में विभागीय स्तर पर मंथन जारी है.

 

गोपालपुर चिड़ियाघर को मिलेगा नया रूप, रेस्क्यू सेंटर और चिकित्सा सुविधाओं का होगा विस्तार

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): जिला कांगड़ा के तहत बनखंडी में बनने जा रहे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित चिडिय़ाघर की तरह ही गोपालपुर चिडिय़ाघर का भी कायाकल्प किया जाएगा. बेशक यहां पर जगह की कमी होने की वजह से इसका विस्तार तो नहीं किया जा सकता, लेकिन व्यवस्थाओं को और बेहतर तथा सुदृढ़ करने की योजना पर माथापची शुरू हो गई है.

विजिटर्स के आकर्षण का केंद्र बने हुए गोपालपुर चिडिय़ाघर को नया लुक प्रदान करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. जानवरों के बाड़ों का सौंदर्यीकरण कर आकर्षक बनाया जाएगा, ताकि इनके लुक को देखकर ही विजिटर्स खिंचे चले आएं. यही नहीं, यहां पर एक बड़े क्षेत्र में विचरण करने वाले भालू के लिए भी बेहतर बाड़ा की सोची जा रही है. अब तक भालू के लिए एक बड़ा क्षेत्र खुला रखा गया है तथा वहां पत्थरों की गुफा में भालू दिखाई देता है. इसके लिए बेहतर घर बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है.

ऐसे में गोपालपुर चिडिय़ाघर के बंद किए जाने की अफवाहें उडऩा शुरू हो गई थीं. इन अफवाहों पर डीएफआई वाइल्ड लाइफ हमीरपुर ने विराम लगा दिया है. विभागीय अधिकारी की माने तो गोपालपुर चिडिय़ाघर में रेस्क्यू सेंटर को बेहतर बनाने की तरफ कदम बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए विभागीय उच्च अधिकारियों से भी बातचीत हुई है. यहां पर रेस्क्यू सेंटर को डिवेलप कर जानवरों के इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी. यहां पर एक बड़ा आप्रेशन थिएटर तथा लैबारेटरी स्थापित की जाएगी. कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर व पालमपुर से रेस्क्यू कर लाए जाने वाले जानवरों का यहां पर उपचार किया जाएगा.

डीएफओ वाइल्ड लाइफ हमीरपुर रेजिनोल्ड रॉयस्टन ने कहा कि गोपालपुर चिडिय़ाघर को बंद करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. इसे बंद करने की बात सिर्फ अफवाह है. गोपालपुर चिडियाघर को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. इसका विस्तार तो नहीं किया जा सकता, लेकिन सुविधा को और बेहतर बनाया जाएगा. यहां बेहतर रेस्क्यू सेंटर बनाने पर भी विचार चल रहा है.

 

TAGS

Trending news

;