बाबा बालक नाथ मंदिर में नववर्ष पर होंगे विशेष कार्यक्रम, श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज करेंगे नाम-दान की दीक्षा प्रदान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2562198

बाबा बालक नाथ मंदिर में नववर्ष पर होंगे विशेष कार्यक्रम, श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज करेंगे नाम-दान की दीक्षा प्रदान

Hamirpur: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नववर्ष पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर महंत निवास में श्रीश्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज अपने अनुयायियों को नाम-दान की दीक्षा प्रदान करेंगे.

 

बाबा बालक नाथ मंदिर में नववर्ष पर होंगे विशेष कार्यक्रम, श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज करेंगे नाम-दान की दीक्षा प्रदान

Himachal Pradesh News/अरविंदर सिंह: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नववर्ष पर विशेष कार्यक्रम होगा. इस दौरान बाबा बालक नाथ के महंत श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी जी महाराज भक्तों को दो दिन नाम दान भी प्रदान करेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास ने मंदिर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालु दर्शन कर सकें. 

नववर्ष पर दियोटसिद्ध में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित विदेशों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं. इसके लिए मंदिर न्यास तैयारियों में जुट गया है.

ये भी पढ़े-: शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

श्रद्धालुओं को मंदिर में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. आपको बता दें कि नव वर्ष पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से रात्रि 11 बजे तक लंगर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से न्यास प्रशासन ने पुलिस विभाग से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने की मांग की, जो कि मंदिर की किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. साथ ही मंदिर की अपनी सिक्योरिटी के 30 जवान भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे. 

बताया जा रहा है कि मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज 31 दिसंबर व 1 जनवरी को नाम-दान दीक्षा समारोह का आयोजन कर रहे हैं.

वहीं महंत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि महाराज ने बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी 2025 को सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक अपने अनुयायियों को नाम-दान की दीक्षा प्रदान करेंगे. कार्यक्रम आयोजन के लिए महंत निवास में भी तैयारी शुरू हो गई हैं.

TAGS

Trending news

;