Hamirpur News: भरनांग पंचायत को सांसद अनुराग ठाकुर की सौगात, सामुदायिक भवन और आधुनिक जिम का लोकार्पण
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2811514

Hamirpur News: भरनांग पंचायत को सांसद अनुराग ठाकुर की सौगात, सामुदायिक भवन और आधुनिक जिम का लोकार्पण

अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि भरनांग पंचायत में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बच्चों के लिए सशक्त भविष्य की नींव रखेगा.

Hamirpur News: भरनांग पंचायत को सांसद अनुराग ठाकुर की सौगात, सामुदायिक भवन और आधुनिक जिम का लोकार्पण

Hamirpur News: हमीरपुर ज़िला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की भरनांग पंचायत आज विकास की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ी, जब हमीरपुर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने प्रयासों से निर्मित सामुदायिक भवन एवं जिम का विधिवत लोकार्पण किया. इस अवसर पर स्थानीय जनता में विशेष उत्साह देखा गया.

अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि भरनांग पंचायत में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बच्चों के लिए सशक्त भविष्य की नींव रखेगा. उन्होंने बताया कि यह जिम बच्चों व युवाओं के लिए न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि उन्हें खेलों के प्रति जागरूक भी करेगा. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की सुविधाएं युवाओं को आगे बढ़ने का हौसला देती हैं.

अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज महिलाएं पंचायत स्तर पर बेहतरीन प्रतिनिधित्व कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को 33% आरक्षण देकर उन्हें विधानसभा और लोकसभा में आगे लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं."

कार्यक्रम में पंचायत के मेधावी छात्र, जिन्होंने जमा दो की परीक्षा में राज्य स्तर पर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया, और जूडो खिलाड़ी को, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता, सांसद द्वारा सम्मानित किया गया.

TAGS

Trending news

;