Hamirpur: NIT के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में लगाया फंदा, B.Tech की कर रहा था पढ़ाई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2667507

Hamirpur: NIT के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में लगाया फंदा, B.Tech की कर रहा था पढ़ाई

Hamirpur Suicide: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की NIT ले एक छात्र ने देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पुरे प्रदेश में दुःख का माहौल छा गया है. 

 

Hamirpur: NIT के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में लगाया फंदा, B.Tech की कर रहा था पढ़ाई

Himachal Pradersh/अरविंदर सिंह: एनआईटी हमीरपुर के एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है. यह बीटेक डुएल डिग्री फाइनल ईयर का छात्र था. छात्र द्वारा उठाए गए खौफनाक कदम से संस्थान प्रबंधन भी हैरान है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है. मृतक अयांश शर्मा बरेली क्षेत्र से संबंध रखने वाला था. छात्र ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. 

संस्थान दावा कर रहा है कि छात्र पढ़ने में होशियार था तथा कभी कोई परेशानी नहीं बताई. छात्र का शव एक हॉस्टल में पंखे से लटका हुआ मिला है. सोमवार सुबह जब छात्र का शव पंखे से लटका हुआ देखा तो संस्थान में हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की सूचना संस्थान प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बरेली से संबंध रखने वाला एनआईटी का छात्र अयांश शर्मा रविवार रात को अपने हॉस्टल में था. वह कमरे में अकेला ही था. रात कैसे में उसके परिजनों ने इस दूरभाष पर संपर्क करना चाहा लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की उसके बाद सुबह उसके दोस्त को फोन किया गया जब दोस्त कमरे पर गया तो कमरे की कुंडी अंदर से लगी हुई थी. इसके बाद उसने हॉस्टल वार्डन को सूचित किया. हॉस्टल वार्डन के आने के बाद जब किसी तरह से कमरा खोला गया तो युवक पंखे से लटका हुआ था. 

हालांकि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. मौत के कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे. संस्थान दो साल बाद एक बार फिर छात्र की मौत से चर्चा में आ गया है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. 

एनआईटी की रजिस्ट्रार अर्चना संतोष नानोटी का कहना है कि छात्र पढ़ने में अच्छा था. इसने यह कदम क्यों उठाया है इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. संस्थान प्रबंधन को भी सुबह के समय ही इस बात का पता चला था. उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए योगा मेडिटेशन सहित अन्य गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं ताकि उनका ध्यान ऐसी गतिविधियों में ना रहे. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है और संस्थान इससे आहत हुआ है.

TAGS

Trending news

;