हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल हिमाचल में नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2708957

हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल हिमाचल में नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Himachal News: हरियाणा के कैथल जिले के सीवन थाना में तैनात एक हेड कांस्टेबल को हिमाचल के सोलन में पुलिस द्वारा नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

 

हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल हिमाचल में नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Solan News(मनुज शर्मा): कैथल के सीवन थाना में तैनात एक हेड कांस्टेबल को हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 157 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि वह नशा किस उद्देश्य से वहां लेकर गया. एएसपी राज कुमार चंदेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सोलन के दोहरी दीवाल दो व्यक्ति घूम रहे हैं जिसमें से एक व्यक्ति ने खाकी वर्दी पहन रखी है. वह कोई नशीली वस्तु बेचने की फिराक में है.

जिसपर सदर सोलन की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त दोनों युवकों, जिनके नाम प्रदीप कुमार पुत्र श मागे राम निवासी तह0 कलायत जिला कैथल हरियाणा उम्र 40 वर्ष व मोहित पुत्र श सुशील कुमार निवासी कलायत जिला कैथल हरियाणा उम्र 21 वर्ष को काबू करके कुल 157 ग्राम चिट्टा / हेरोईन सहित गिरफतार किया गया.

जांच के दौरान पाया गया कि गिरफतार आरोपियों में से एक आरोपी प्रदीप कुमार हरियाणा पुलिस का कर्मचारी है जो कैथल जिला में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि वे लोग चिटटा बेचने के लिये हरियाणा से हिमाचल आये थे जो यह चिट्टा बेचने के लिये शिमला जिला के नारकण्डा गये हुए थे. परन्तु वहां पर चिट्टे की हाई रेट की जब बात न बनी तो यह चिट्टा सप्लाई करने के लिये सोलन आ गये जिनको सोलन पुलिस टीम द्वारा सुचना मिलने पर इन दोनों को गिरफतार कर लिया गया था. 

आरोपी पुलिसकर्मी काफ़ी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है और यह हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिला में ही चिट्टा सप्लाई करता था जब भी वह चिट्टा की सप्लाई करता था तो वर्दी पहन लेता था जिससे कि स्थानीय पुलिस भ्रमित होकर उसको न पकड़ पाए. गिरफतार दोनों युवकों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है.

Trending news

;