Himachal Weather: हिमाचल के 5 जिलों में लू का कहर, ऊना में पारा पहुंचा 44.2 डिग्री, इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2795813

Himachal Weather: हिमाचल के 5 जिलों में लू का कहर, ऊना में पारा पहुंचा 44.2 डिग्री, इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और वीरवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू, जबकि वीरवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और सोलन में लू चलने की चेतावनी दी गई है.

Himachal Weather: हिमाचल के 5 जिलों में लू का कहर, ऊना में पारा पहुंचा 44.2 डिग्री, इस दिन से मिल सकती है गर्मी से राहत

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के पांच जिलों—ऊना, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर—में लू का प्रकोप जारी रहा. सबसे अधिक तापमान ऊना में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हमीरपुर के नेरी, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और कांगड़ा में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि राजधानी शिमला में भी तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच गया.

लू का येलो अलर्ट जारी, तापमान और बढ़ने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और वीरवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू, जबकि वीरवार को ऊना, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और सोलन में लू चलने की चेतावनी दी गई है. इन क्षेत्रों में तापमान में 2 से 3 डिग्री और बढ़ोतरी की संभावना है.

13 से 15 जून तक मौसम में बदलाव के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 जून तक प्रदेश में गरज के साथ बारिश और अंधड़ की संभावना जताई गई है. इन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

बढ़ते तापमान से जनजीवन प्रभावित
तेज गर्मी के चलते ऊना समेत कई जिलों में दोपहर के समय बाजार सुनसान रहे. लोग सिर पर कपड़ा, छाता या महिलाएं चुन्नी लेकर धूप से बचने का प्रयास करती दिखीं. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

न्यूनतम तापमान भी चौंकाने वाला
प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. हमीरपुर के नेरी में रात का तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे अधिक रहा. पांवटा साहिब में 28.0 डिग्री, देहरागोपीपुर में 27.0 डिग्री और ऊना में 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

जिलावार अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस):
ऊना –
44.2
नेरी (हमीरपुर) – 43.3
बिलासपुर – 40.8
मंडी – 40.0
कांगड़ा – 40.0
सुंदरनगर – 39.5
बरठीं – 38.8
शिमला – 29.5

प्रदेशवासियों को सलाह दी गई है कि लू से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतें और मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट्स पर ध्यान रखें.

Trending news

;