परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों की मांगों को लेकर किया बैठक का आयोजन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2669155

परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों की मांगों को लेकर किया बैठक का आयोजन

Himachal Pradesh News: हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों की लंबित मांगों को लेकर नालागढ़ में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता चालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने की.

 

परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों की मांगों को लेकर किया बैठक का आयोजन

Himachal Pradesh News: नालागढ़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों और परिचालकों की लंबित मांगों को लेकर आज गेट मीटिंग आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मानसिंह ठाकुर और कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान प्रीत महिंदर ने की, जिसमें दोनों संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के परिचालक और चालक लंबे समय से वेतन विसंगति, रात्रि व अतिरिक्त समय भत्ते तथा एरियर की राशि की अदायगी जैसी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन और एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन व सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. यूनियन ने सरकार को 6 मार्च 2025 तक बकाया राशि जारी करने का अल्टीमेटम दिया है. यदि भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार और निगम प्रबंधन की होगी.

हाल ही में पथ परिवहन निगम के नालागढ़ डिपो के कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर मांगों को लेकर नारेबाजी की थी. चालक यूनियन के प्रधान सुरेंद्र सिंह व परिचालक यूनियन के प्रधान देवेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में यह गेट मीटिंग हुई थी. ड्राइवरों और कंडक्टरों का 65 महीने का नाइट ओवरटाइम बकाया है. साथ ही डीए का बकाया भी नहीं दिया गया है. ड्राइवर और कंडक्टर लंबे समय से अपने भत्तों की मांग कर रहे हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में नाराज एचआरटीसी ड्राइवरों और कंडक्टरों ने सरकार और प्रबंधन को 6 मार्च तक का समय दिया है. जिसके बाद मांग पूरी न होने पर ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने संघर्ष का ऐलान करते हुए चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.

मान सिंह ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात हो चुकी है. 12 अक्टूबर को उन्होंने पीटर हॉफ से घोषणा की थी कि ओवरटाइम के लिए 50 करोड़ और मेडिकल के लिए 9 करोड़ रुपए 31 दिसंबर से पहले दे दिए जाएंगे. उसके बाद यूनियन ने ओक ओवर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, उस समय भी सीएम ने आश्वासन दिया था कि 15 करोड़ रुपए जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जो आज तक नहीं हुआ. उनकी सारी बातें आज तक छलावा साबित हुई हैं.

 

 

TAGS

Trending news

;