हिमाचल में मौसम का अलर्ट! अगले 72 घंटे बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2680500

हिमाचल में मौसम का अलर्ट! अगले 72 घंटे बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. जहां शिमला में धूप खिली हुई है, वहीं ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा, मैदानी इलाकों में तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

 

हिमाचल में मौसम का अलर्ट! अगले 72 घंटे बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बीती रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे 16 मार्च तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक, कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की आशंका है, जबकि मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश, आंधी और तूफान का खतरा बना हुआ है. खासतौर पर लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है.

इन जिलों में होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, मंडी, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

15-16 मार्च को इन इलाकों में भारी बर्फबारी
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में 15 और 16 मार्च को भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना भी बनी हुई है. हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलंग वैली और सिस्सू में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

17 मार्च से सुधरने लगेगा मौसम
17 मार्च को अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में ही मौसम खराब रह सकता है, जबकि अन्य इलाकों में मौसम साफ होने की उम्मीद है. हालांकि, 18 मार्च से फिर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर लौट सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

TAGS

Trending news

;