Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 9 से 11 मार्च तक राज्य में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. वहीं, कड़ाके की ठंड बरकरार है और पांच शहरों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और बारिश देखने को मिल सकती है.
Trending Photos
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 11 मार्च तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 9 मार्च को मुख्य रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बिगड़ सकता है.
10 मार्च को ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों के अलावा मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 11 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और अधिक ऊंचे इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका बनी रहेगी.
ऐसे में मार्च के दूसरे सप्ताह में भी ठंड से राहत की उम्मीद कम है. बीते 24 घंटों के दौरान दिन में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन रात के समय मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बनी रही.
हिमाचल के 5 शहरों में पारा माइनस में
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के कई शहरों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. मनाली का न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुकुमसेरी में पारा -12.5 डिग्री तक लुढ़क गया. इसी तरह, ताबो में तापमान -10.2 डिग्री, भरमौर में -0.1 डिग्री और कल्पा में -4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
केलांग में अधिकतम तापमान भी शून्य से नीचे
हालांकि बीते 24 घंटों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम बना हुआ है। डलहौजी में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री कम होकर 9.6 डिग्री रहा. वहीं, नाहन में यह 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. केलांग में अधिकतम तापमान -2.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम है.