हमीरपुर की रिदिमा शर्मा ने 10वीं में किया टॉप: प्रदेश में दूसरा स्थान, बनना चाहती हैं IAS अधिकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2760525

हमीरपुर की रिदिमा शर्मा ने 10वीं में किया टॉप: प्रदेश में दूसरा स्थान, बनना चाहती हैं IAS अधिकारी

HPBOSE 10th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं परीक्षा परिणाम में रिदिमा शर्मा ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया. रिदिमा प्रशासनिक सेवा में जाकर देशसेवा करना चाहती है तो सपना साकार करने के लिए परिजनों ने पूरा सहयोग करने की कही बात.

 

हमीरपुर की रिदिमा शर्मा ने 10वीं में किया टॉप: प्रदेश में दूसरा स्थान, बनना चाहती हैं IAS अधिकारी

Hamirpur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्ष बोर्ड द्वारा 15 मई को 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. वहीं इस परीक्षा परिणाम में रिदिमा शर्मा ने 700 में से 695 अंक हासिल कर प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है. गौरतलब है कि रिदिमा शर्मा हमीरपुर जिला के टिहरा गांव की रहने वाली है और अपनी शिक्षा आर के सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घंडालवीं, जिला बिलासपुर से ग्रहण कर रही है. 

वहीं रिदिमा शर्मा के पिता नरेश कुमार वर्धमान टेक्सटाइल कंपनी बद्दी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है जबकि माता अनिता कुमारी गृहणी है. वहीं ज़ी पंजाब हिमाचल से ख़ास बातचीत में रिदिमा शर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता व अध्यापकों को देती हैं, जिन्होंने उनकी इस कड़ी मेहनत में अपना पूरा सहयोग दिया है जिसका नतीजा है कि दसवीं परीक्षा परिणाम में वह प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल कर पायी है. 

साथ ही रिदिमा ने कहा की स्कूल से आने के बाद वह रोज़ाना छह से सात घंटे पढ़ा करती थी और हर विषय को ध्यान लगाकर और समझकर ही पढ़ती थी. साथ ही रिदिमा शर्मा ने कहा कि वह भविष्य में प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है ताकि वह देशसेवा व समाजसेवा कर जरूरतमंद लोगों की मद्द कर उनका आर्थिक विकास कर सके. 

साथ ही रिदिमा ने कहा कि देश में कईं तरह की कुरुतियां पनप रही हैं और युवा नशे के जाल में फस्ता जा रहा हैं जिनके लिए काम करने की जरूरत है और इसी दिशा में वह काम करना चाहती है. वहीं रिदिमा की इस उपलब्धि से उसकी माँ अनिता कुमारी काफ़ी खुश है और रिदिमा का आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा करने के लिए परिवार की तरफ़ से हर तरह का सहयोग देने की बात कही है.

TAGS

Trending news

;