हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ आम लोगों के लिए एक राहत भरी ख़बर आयी है. हिमाचल पथ परिवहन ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने पहले की तरह ही आठ घंटे से ज़्यादा ड्यूटी देते रहने का फ़ैसला लिया है.
Trending Photos
Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश में परिवहन सेवाओं को लेकर एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने केवल आठ घंटे ड्यूटी करने का अपना फैसला वापस ले लिया है और अब कर्मचारी पहले की तरह ही ड्यूटी जारी रखेंगे, जिससे आम लोगों को आवाजाही में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी.
इससे पहले यूनियन ने सरकार की ओर से लंबित मांगें पूरी न होने के विरोध में केवल आठ घंटे तक ही ड्यूटी देने की चेतावनी दी थी. लेकिन राज्य सरकार के साथ हुई महत्वपूर्ण वार्ता के बाद यूनियन ने इस फैसले को वापस ले लिया है.
यूनियन अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भी आभार जताया, जिनके सहयोग से बातचीत सफल रही. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए 150 करोड़ रुपये का लोन लेने का आश्वासन दिया, जिससे कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को मेडिकल रीइंबर्समेंट, दो महीने का ओवरटाइम भुगतान, और समय पर वेतन देने का भी वादा किया. इन सकारात्मक आश्वासनों के बाद यूनियन ने आठ घंटे की सीमित ड्यूटी का निर्णय वापस ले लिया है.
इस निर्णय से HRTC की बस सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी, और यात्रियों को राहत मिलेगी. यूनियन और सरकार के बीच यह समझौता संवाद और सहयोग की मिसाल भी पेश करता है.