बिलासपुर के पीएचसी राजपुरा में घायल महिला को नहीं मिला प्राथमिक उपचार, लापरवाही का वीडियो वायरल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2740806

बिलासपुर के पीएचसी राजपुरा में घायल महिला को नहीं मिला प्राथमिक उपचार, लापरवाही का वीडियो वायरल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर परविंदर सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. 

बिलासपुर के पीएचसी राजपुरा में घायल महिला को नहीं मिला प्राथमिक उपचार, लापरवाही का वीडियो वायरल

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से डॉक्टर्स व स्टाफ की लापरवाही का वीडियो सामने आया है. जी हां बिलासपुर जिला के मारकंड खंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में खून से लतपत महिला को प्राथमिक उपचार ना मिलने पर परिजनों द्वारा खूब हंगामा देखने को मिला. गौरतलब है कि गांव चिल्ला की रहने वाले निर्मला देवी के नाक व मुंह से खून निकल रहा था जिसे उसका बेटा प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा लेकर आया. मगर स्टाफ द्वारा 9:30 बजे अस्पताल खुलने की बात कही गई और घायल महिला को ईलाज के लिए करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. 

वहीं जब मेडिकल स्टाफ द्वारा महिला का उपचार नहीं किया गया तो उसके बेटे द्वारा वीडियो बनाकर स्टाफ पर लापरवाही करने का व डॉक्टर द्वारा उनके साथ बतमीजी करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद घायल महिला को उसका बेटा उपचार के लिए रीजनल अस्पताल बिलासपुर लेकर आया है. 

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर परविंदर सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. 

वहीं डॉक्टर परविंदर सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पर बीएमओ मारकंड को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है जो मामले की उचित जांच कर रिपोर्ट पेश करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ द्वारा किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

TAGS

Trending news

;