Himachal News: कांगड़ा की SSP शालिनी अग्निहोत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए जानकारी साझा की है कि प्रदेश सहित जिला कांगड़ा में भी नशा तस्करी के कई गिरोह सक्रिय हैं जिस चेन को तोड़ने का पुलिस काम कर रही है.
Trending Photos
Dharamshala News(विपन कुमार): हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में नशा तस्कर के बिना दोष सिद्ध हुए ही नशा सरगना को तीन माह के लिए नजरबंद कर दिया गया है. धर्मशाला के सकोह निवासी किरण कुमार पर नशा तस्करी के अवैध धंधे में लंबे वक्त तक शामिल रहने के संगीन आरोप लगा है, जिस पर कांगड़ा पुलिस ने राज्य सरकार से अनुमति के तहत नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए आरोपी को न केवल सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है बल्कि उसे नज़र बंद भी कर दिया गया है.
आज इस बाबत कांगड़ा की SSP शालिनी अग्निहोत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए जानकारी साझा की है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित जिला कांगड़ा में भी नशा तस्करी के कई गिरोह सक्रिय हैं जिस चेन को तोड़ने का पुलिस काम कर रही है. आज हर स्थान पर साधारण नशों के साथ-साथ सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी भी हो रही है, इसे लेकर अब कांगड़ा पुलिस भी सजग होकर कार्रवाई कर रही है.
इसी कड़ी में किरन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नंबर नौ सकोह, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा, जो लंबे समय से मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त था, और जिसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत छह अभियोग पंजीकृत थे, के विरूद्ध सख्त कदम उठाया गया है. यह व्यक्ति बार-बार नशे के व्यापार में लिप्त पाया गया, जिससे समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा था. इस व्यक्ति के लगातार नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त रहने को देखते हुए.
इसके विरुद्ध प्रवेशंन ऑफ इलेक्टि इन नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साईकोथैरेपिक सॅवस्टानसेंस एक्ट यानी पीआईटी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस गंभीर प्रकरण में कठोर निर्णय लेते हुए, उक्त असमाजिक तत्व को पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम की धारा तीन के तहत तीन महीने के लिए कारागार में नजरबंद रखने के आदेश जारी किए हैं. यह निर्णय न केवल नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है, बल्कि समाज में नशे के विरुद्ध पुलिस और प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति को भी दर्शाता है.
SSP कांगड़ा आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस नशे के पूर्ण उन्मूलन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाया जा सकें, और समाज को नशामुक्त बनाया जा सके. उन्होंने कांगड़ा पुलिस की ओर से आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशे से संबंधित गतिविधि की जानकारी प्राप्त होती है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि नशे के खिलाफ इस जंग को पूरी तरह से सफल बनाया जा सकें.