Mandi News: मंडी के सुंदरनगर में एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर पार्क की गई एक गाड़ी में अचानक से आग लग गई जिससे कार जलकर खाक हो गई.
Trending Photos
Himachal Pradesh/नितेश सैनी: जिला मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र में वीरवार सुबह एक गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह घटना एसडीएम कार्यालय के बाहर, सड़क मार्ग किनारे पार्क की गई गाड़ी में हुई, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि हादसे के समय गाड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई. हालांकि गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई है और आग की चपेट में एक और कार भी आ गई, जिसे मौके पर मौजूद उसके मालिक ने जलने से बचा लिया.
घटना के अनुसार, एक वाहन मालिक ने अपनी गाड़ी को ललित नगर से एमएलएसएम कॉलेज की सड़क मार्ग किनारे पार्क किया था. इसी दौरान अचानक गाड़ी में आग लग गई. आग के लगते ही आसपास के लोग घबराए, लेकिन घटनास्थल पर उपस्थित एक अन्य वाहन मालिक ने जल्दी से अपनी गाड़ी को आग से बचा लिया.
सूचना मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, स्थानीय पार्षद, और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया गया और दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. इस बीच, अग्निशमन विभाग की तीन फायर बिग्रेड टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय के बाहर और एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर अनधिकृत पार्किंग की समस्या को लेकर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
पुलिस अब इस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और शहरवासियों को सुरक्षित यातायात की सुविधा मिल सके.