अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखबार कांग्रेस का एटीएम बन गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता नहीं, कुर्सी की चिंता है, जबकि लोग अब भी गारंटियों के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं.
Trending Photos
Nahan News(देवेंदर वर्मा): नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सिरमौर जिला के सराहा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की हिमाचल की जनता गारंटीयों के पूरा होने का इंतजार कर रही है जबकि प्रदेश की सरकार को जानता की कोई चिंता नहीं है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार को लेकर नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दायर की है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का इकोसिस्टम ने चोर मचाए शोर जैसे स्थिति पैदा कर दी है.
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के समय शुरू हुआ नेशनल हेराल्ड अखबार नेहरू गांधी परिवार का मुद्रा मोचन था. उन्होंने कहा कि यह कैसी स्कीम थी जो नेहरू के समय से शुरू हुई राहुल गांधी के समय में चल रही है. अनुराग ठाकुर कहा कि नेशनल हेराल्ड एक साप्ताहिक अखबार है जिसको हिमाचल सरकार ने दैनिक अखबारों के मुकाबले कई गुना पैसा देकर करोड़ो का लाभ पहुंचाया जबकि हिमाचल से इस अखबार का दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस अखबार का गांधी परिवार ने राजनीतिक और आर्थिक लाभ उठाने के लिए दुरुपयोग किया और यह अखबार गांधी परिवार का एटीएम बनकर रह गया है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए नेशनल हेराल्ड को मदद कर रहे हैं जो बेहद निंदनीय है वहीं उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस का खटाखट खटाखट मॉडल अब खटारा और लाचार मॉडल बन कर रह गया है क्योंकि कांग्रेस के वायदे के मुताबिक ना तो महिलाओं को ₹1500 मिले ना सरकारी कर्मचारियों को समय पर वित्तीय लाभ मिल रहे है और ना ही हिमाचल के युवाओं को कोई रोजगार मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेता केंद्र पर मदद न करने का आरोप लगाते हैं जबकि हजारों करोड रुपए की मदद केंद्र की तरफ से हिमाचल को मिल रही है. हिमाचल में केंद्र सरकार फोरलेन मदद से नेशनल हाईवे और फौरन हाईवे का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में रेलवे लाइन सिर्फ केंद्र सरकार की मदद से मिल कर रही है हिमाचल प्रदेश सरकार की 2 हजार करोड़ की देनदारी रेलवे परियोजनाओं की आज भी खड़ी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को एक मुश्त में करीब 93 हजार मकानों की सौगात केंद्र की मोदी सरकार ने दी है जो पिछले 70 साल में कोई सरकार नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि आपदा के समय में एक साथ केंद्र की तरफ से 12 हजार करोड़ से अधिक पैसा हिमाचल को केंद्र की तरफ से दिया गया.
एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश भर में वक्फ की जमीनों पर कब्जे किए और उनकी जमीनों पर नजरे लगाए बैठते है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य के भीतर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने वक्फ की करोड़ों रुपए की जमीनें चंद पैसों में खरीदी. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में हुए संशोधन के बाद मुस्लिम समुदाय के असल पात्र लोगों को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि आज तक सिर्फ कांग्रेस ने वक्फ में वोट बैंक की राजनीति की और वक्फ में 2 लाख करोड़ की सम्पति सिर्फ 200 लोगो के हाथों में है.